Contents
Darood Pak Sharif in Hindi – दरूद शरीफ की फ़ज़ीलत
दरूद शरीफ, जिसे दुआए पाक भी कहा जाता है, अल्लाह के रसूल, हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर दुआ करना है। यह एक ऐसा कार्य है जो मुसलमानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दरूद शरीफ की फ़ज़ीलत बहुत बड़ी है। हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के ज़रिये अलग अलग Darood Sharif in Hindi बता रहे है। आप इसको रोज़ाना पढ़ सकते है और अपनी मुसीबतों को दूर कर सकते हैं।
दुरूद शरीफ पढ़ने से कई फायदे होते हैं, जैसे :
- अल्लाह की रहमत और बरकत मिलती है ।
- गुनाह माफ़ होते हैं।
- दर्जे बुलंद होते हैं।
- दुआएं कबूल होती हैं।
- क़यामत के दिन शफ़अत मिलती है।
दुरूद शरीफ पढ़ना एक ऐसा कार्य है जो हर मुसलमान को करना चाहिए। यह एक ऐसा काम है जो हमारे दिलों को अल्लाह से जोड़ता है और हमें उसकी रहमत और बरकत लेने में मदद करता है।
यहाँ कुछ दरूद शरीफ दिए गए हैं जो आप पढ़ सकते हैं:
01. दुरूदे इब्राहीमी (DUROOD-E-IBRAHIMI)
अगर हम बात करें की सारे Darood Sharif में अफ़ज़ल कौन है तो Durood E Ibrahimi का नाम आता है। यह दुरूद पाक सबको ज़बानी याद होना चाहिए क्योंकि यह सबसे ज़्यादा पढ़ा जाने वाला दुरूद है। इस खूबसूरत दुरूद में हम पवित्र पैगंबर मुहम्मद (P.B.U.H) और उनके परिवार पर peace और blessings के लिए अल्लाह से प्रार्थना करते हैं।
Hindi:
अल्लाहुम्मा् स़ल्लि अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिवॅं व अ़ला आलि सय्येदिना मुहम्मदिन कमा स़ल्लेता् अ़ला सय्यिदिना इब्राहिमा् व अ़ला आलि सय्यिदिना इब्राहिमा् इन्नका् हमीदुम मजीद
02. दुरूद-ए-नहारिया (DUROOD-E-NAHARIYA)
Darood e Nahariya जिसे सलात अल-तफ़रीजिया (राहत की प्रार्थना) या सलात अल नारिया की तरह भी जाना जाता है, यह Darood इमाम अल-कुरतुबी द्वारा प्रेषित किया गया था। इसे सलात अल-तज़िया के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह शेख अब्द अल-वहाब अल-ताज़ी वी के साथ भी जुड़ा हुआ है।
जो व्यक्ति प्रतिदिन 141 बार या उससे अधिक बार इस Darood Sharif को Hindi or English में नियमित रूप से पढ़ता है, अल्लाह उसे उसके दुःख से निजात दिलाएगा, और उसकी समस्याओं और कठिनाइयों को दूर करेगा, उसकी स्थिति में सुधार करेगा और उसकी वृद्धि करेगा। जीविका, और उसके लिए पुण्य के और भी बहुत से द्वार खुलेंगे। इस दुरूद को रेगुलर पढ़ने से एक्सीडेंट, भुखमरी और गरीबी से बचा जा सकता है।
English:
ALLAHUMMA SALLI ALA SALAWATAN KAMILATAW WA SALLIM SALAAMAN TAAAMAN ALA SAYYIDINA MUHAMMADINIL LAZI TANHALLU BIHIL UQADU WATAN FARIJU BIHIL KURABU WA TUQDA BIHIL HAWA IJU WA TUNAALU BIHIR RAGHAAA’IBU WAHUSNUL KHAWATIMI WA USTASQAAYAL GHAMAMU BIWAJHIHIL KAREEMI WA ALAAA A’LIHI WASAHBIHI FI KULLI LAMHATIW WA NAFSIN BI ADADA KULLI MA’LUMIL LAKA YAAA ALLAHU YAAA ALLAHU YAAA ALLAHU.
03. दुरूदे शफाअत (Durood E Shafaat)
दुरूदे शफाअत, जिसे दुआए शफाअत भी कहा जाता है, इस दुरूद को क़यामत के दिन हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से शफ़अत पाने के लिए पढ़ा जाता है। यह एक बहुत ही असरदार दुआ है जो हमारे गुनाहों को माफ़ करने और हमें क़यामत के दिन अल्लाह की रहमत पाने में मदद कर सकती है।
दुरूदे शफाअत को पढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे रोजाना कम से कम एक बार पढ़ें। आप इसे नमाज़ के पढ़ने के बाद, या किसी भी अन्य समय पढ़ सकते हैं।
Hindi:
अल्लाहुम्मा् स़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिवॅं व् अ न ज़िल हुल मक़ अ़दल मुक़र-रबा् इन दका् यौमल क़ियामति सल्ललाहु अ़लेहि व् सल्लम
इस दुआ का हिंदी में Translation इस प्रकार है:
“हे अल्लाह, हमारे नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर और उनके परिवार, साथियों और अनुयायियों पर, क़यामत के दिन तक, अपनी रहमत और बरकत नाज़िल फरमा।”
04. रसूल इ खुदा हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अ़लैहि व सल्लम की जियारत
Hindi:
अल्लाहुम्मा् स़ल्लि अ़ला रूह़ि मुहम्मदिन फ़िल अर्वाह़ि व स़ल्लि अ़ला ज स दि मुहम्मदिन फ़िल अज सादि व स़ल्लि अ़ला क़ब्रि मुहम्मदिनफ़िल कुबूरि
English:
Allahumma sally ala ruhi muhammedin fil arwahi wa salli ala jas di muhammedin fil aj sadi wa salli ala qabri muhammedinfil quboori
05 .दुरूदे गौसिया (Durood E Gausiya)
Hindi:
अल्लाहुम्मा् स़ल्लि अ़ला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदिम मअ्दि-निल जूदि वल क र मि व आलिही व बारिक व सल्लिम
English :
Allahumma Salli Alaa Sayyidina Wa Moulana Muhammdim M’adinil Judi Wal Karmi Wa Aalihi Wa Barik Wa Sallim .
06.रोज़ी में बरकत ka Durood
Hindi:
अल्लाहुम्मा् स़ल्लि अ़ला मुहम्मदिन अ़ब्दिका व रसूलिका व स़ल्लि अ़लल मुअ्मिनीना् व मुअ्मिनाति वल मुस्लिमीना् वल मुस्लिमाति
English:
Allahumma sally ala Muhammadin Abdika wa Rasulika wa sally all muaminina wa muamminati wal muslimina wal muslimati
07. मस्जिद में आने और जाने पर दुरूद शरीफ
Hindi:
बिस्मिल्लाहि अल्लाहुम्मा् स़ल्लि अ़ला मुहम्मदिन
English:
Bismillahi allahumma sally ala muhammedin
08. दोज़ख़ से नजात Ke lye Darood Pak
Hindi:
अल्लाहुम्मा् स़ल्लि अ़ला मुहम्मदि निन नबीय्यिल उम्मिय्यि व अ़ला आलिही वसल्लिम
English:
Allahumma salli ala muhammadi nin nabiyyil ummiyyy wa ala alihi wasallim
Hindi:
अल्लाहुम्मा् स़ल्लि अ़ला मुहम्मदि निन नबीय्यिल उम्मिय्यि अ़लैंहिस-सलामु
English:
Allahumma salli ala muhammadi nin nabiyyil ummiyyy alainhis-salamu
10.अस्सी साल की इबादत का सवाब
Hindi:
अल्लाहुम्मा् स़ल्लि अ़ला मुहम्मदि निन नबीय्यिल उम्मिय्यि व अ़ला आलिही व सल्लिम तस्लीमा
English:
Allahumma salli ala muhammadi nin nabiyyil ummiyy wa ala alihi wa sallim taslima
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
Also Read:
- Dua E Qunoot in Hindi
- Ziarat-E-Ashura in Hindi
- Taraweeh ki Dua in Hindi
- Roza Rakhne and Roza Kholne ki Dua
मैं एक राइटर हूँ और मैं इस्लाम मज़हब से related ब्लॉग्स लिखना पसन्द करती हूँ । मैं regular इस्लामिक scholars की videos और हदीस पढ़ती रहती हूँ जिससे मेर इल्म में इज़ाफ़ा हो सके और मैं आपको इस्लामिक knowledge बहुत ही इजी तरीके से बता सकूं। मैं एक इस्लाम से रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल (@islamic_wisdom_hub) भी चलती हूँ.