Preparation Lab

Prepare for Jannah

Ayatul Kursi in Hindi , English with Translation PDF

इंटरनेट पर मैंने अक्सर लोगो को Ayatul Kursi hindi mein सर्च करते देखा है।क्या आपको भी अब तक सही आयतल कुर्सी की तलाश पूरी नही हो पाई है ?Ayatul Kursi in hindi में नीचे दी गयी है |  क्या हर मुसलमान भाई आयतुल कुर्सी को तव्वजो देना चाहिए ? मुझे उम्मीद है कि आप इस बारे में कुछ न कुछ तो अवश्य रूप से जानते होगे कम लफ्जों में जिक्र किया जाए तो  आयतल कुर्सी को एक चौथाई कुरान कहा जाता है इस्लाम में जोकि हर बंदा फजर की नमाज़ के बाद पढ़ता है, उस शख्स के लिए जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते है।

Ayatul Kursi रसूल एस.ए. की हदीस के मुताबिक

कुरान का सबसे शानदार आयत है लोगो की ऐसी धारणा है कि आयत में सुरक्षात्मक गुण मौजूद होते है।जोकि की इसके नियमित पढ़ने वाले बंदे को होने वाले सभी नुकसानों से बचाए रखता है। एक हदीस में जिक्र किया गया है कि ” जो बंदा हर फजऱ् नमाज़ के बाद आयतुल कुर्सी को पढ़ने का आदि होता हैं उस बंदे को जन्नत में जाने से कोई चीज़ नही है,वो रही उसकी मौत।ये सबसे अधिक अज़मत वाली आयतों में से एक है आयतुल कुर्सी इसका इस्लाम में खास महत्व है।

Ayatul Kursi In Hindi

बहुत से लोग इससे वाकिफ होगे की किसी दुआ को असल मायने में अरबी भाषा में पढ़ना अफजल माना जाता है।

बिसमिल्ला हिर रहमानिर रहीम

  1. अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू
  2. अल हय्युल क़य्यूम
  3. ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम
  4. लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़
  5. मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इजनिह
  6. यअलमु मा बैना अयदी हिम वमा खल्फहुम
  7. वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ
  8. वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़
  9. वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा
  10. वहुवल अलिय्युल अज़ीम

Ayatul Kursi Hindi Translation (आयतल कुर्सी तर्जुमा)

अल्लाह ताला के सिवा कोई माबूद नही ,वह इस जहान में जिंदा है, पूरी कायनात को कायम रखने वाला।ना उसको ऊघं दबा सकी है और ना ही नींद ,पूरी दुनिया उसी की है जो कुछ आसमा और कुछ जमीन में है।इस तरह से  आपको Ayatul Kursi Surah ki Tarjuma In Hindi के बारे में हिंदी में बेहद सटीक जानकारी मुहैया कराई गई है।

ऐसा कौन सा बंदा है जो बग़ैर उसकी रजामंदी के सिरफरिश कर सके,वह खूबी रूप से जनता है।उनके तमाम हाजिर व ग़ायब हालात को और बंदे के रग रग से वाकिफ है किसी भी चीज को अपने इल्म के एहाते में नही ला सकते है।

Ayatul Kursi पढ़ने के अमूनन रूप से होने वाले फायदे (धार्मिक लिहाज से )

अल्लाह के रसूल मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने गौर फरमाया हैं कि : 

“जो भी बंदा सुबह के समय ये आयत पढ़ेगा तो उसका दिन उसने समझ लीजिए अल्लाह के नाम के इनामो का शुक्र अदा कर दिया है।वही जो बंदा शाम के समय ये आयत को पढ़ेगा तो उसे रात के इनामो का मानो शुक्र अदा कर दिया ” इस तरह से कितनी खूबसूरत और जरूरी बात आपको बताई गई।

“हज़रत सोबन रदी अल्लाहु अन्हु के मुताबिक जरा गौर फरमाइए

” अल्लाह के रसूल मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने इरशाद फरमाएं कि हर मुसलमान बंदा में दिए कल में इसे पढ़े।अगर वो पढ़ने में सफल होता है। तो ये अल्लाह पाक के जिम्मे में होगी कि उसकी कयामत के दिन, उसे रजी कर सके “

 हजरत माकल बिन यासर (रजि०) के कहे अनुसार 

जो मुसलमान भाई तीन बार आयतल कुर्सी पढ़ता है इसके माफिक अल्लाह 70 हजार फरिश्तों को मक्कार फरमाते है।जो शाम तक उसकी रहमत में पेश रहेंगे।वही अगर वो बंदा मर जाता तो उसे शाहिद ही मरेगा।वही जो समय के वक्त ये अमल करेगा उसे भी 70 हजार फरिश्तों की मुख्तार पेश की जाएगी।वह सुबह तक वो रहमत उसे नसीब हो जायेगी”

इस्लामिक मजहब के लोगो को आयतल कुर्सी से मिलने वाले फायदे

  • फ़र्ज़ नमाज़ों के अदा करने के बाद अगली नमाज़ त क अल्लाह पाक बंदे को अपनी हिफाज़त में ले लेता है।
  • रात को सोने समय पढ़ने से अल्लाह तआला बंदे की हिफाज़त के लिए मुक़र्रर कर देता है।
  • वही ये जिस घर में पढ़ी जाती है शैतान उसके घर से भाग जाता है वह गलती से भी उसके इर्द- गिर्द नही मंडराता।
  • इस आयत को पढ़ने से मारने के बाद बंदे को सीधा जन्नत नसीब होती है।वही जो भी इसको नियमित रूप से पढ़ता है।उनके जेहन में किसी तरह का भय और खौफ से पूरी उम्र नजात मिलती है।
  • फर्ज नामाजों के बाद पढ़ने वाले हर नुमाइंदे को अगली नमाज़ तक अल्लाह अपनी हिफाजत बख्शता है।

इस तरह से आप समझ ही गए होगे की Ayatul kursi Surah से मजहबी तौर पर आपको क्या क्या फायदा पहुंचता है।

Ayatul Kursi in English with Translation

We are also providing the Ayatul Kursi in English with translation below, you can read:

Ayatul Kursi in English

Ayatul Kursi Surah in English Text

BisMilla Hir Rahmanir Raheem

  1. Allahu La Ilaha Illa Hu
  2. Al Hayyul Qayyoom
  3. La Ta Khuzuhu Sinatuw Wala Naum
  4. Lahu Ma Fis Samawati Wama Fil Arz
  5. Man Zal Lazi Yashfau Indahu Illa Bi Iznih
  6. Ya Alamu Ma Baina Aideehim Wama Khalfahum
  7. Wala Yuheetoona Bishay’im Min Ilmihi Illa Bima Shaa…A
  8. Wasia Kursiy yuhus Samawati Wal Arz
  9. Wala ya ooduhu hifzuhuma
  10. Wahuwal aliyyul azeem

आज के ब्लॉग के जरिए आपको आयतल कुर्सी पढ़ना से जुड़ी बेहद खास चुनिंदा जानकारी शेयर की है और उम्मीद करते है कि आपको आयतल कुर्सी पढ़ना आ गया होगा।अगर आपको याद न हुआ हो तो धीरे धीरे कोशिश करिए आपको ये बेहद जल्द 10 से 12 दिनों के भीतर ये आपको अल्फाजो में जुबानी याद हो जायेगा।

उम्मीद करता हूं कि आपको आयतल कुर्सी पढ़ना आ गया होगा। अभी से याद कैसे किया जाए। मैंने आपके सुविधा के लिए एक फोटो बनाया है जिसमें अरबी और हिंदी दोनों एक साथ लिखा गया है। आपको हमारा Ayatul kursi in Hindi ब्लॉग कैसा लगा आप कॉमेंट करके बता सकते है।

होम पेज यहाँ क्लिक करें

Also Read: 

Updated: अप्रैल 25, 2022 — 9:15 पूर्वाह्न

प्रातिक्रिया दे

Preparation Lab 2020 Preparation Lab