Contents
हज़रत अली के बेहतरीन शब्द Hazrat Ali Quotes in Hindi
हज़रत अली जैसा शक्स कोई भी तारीख में नहीं मिलता है. जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी में सिर्फ अल्लाह की इबादत की. हमेशा सच्चाई और सीधे रस्ते पे चले और सबको नसीहत भी यही दी. उन्होंने इस्लाम मज़हब को बहुत से बेहतरीन अल्फ़ाज़ दिए है जिसे हमें अपनी ज़िन्दगी में उतरना चाहिए. हज़रत अली किसी भी quote को कहने से पहले उसे पहले अपनी ज़िन्दगी में अमल करते थे फिर उसको लोगो को देते थे. इस ब्लॉग पोस्ट के ज़रिये हम आपको Hazrat Ali Quotes in Hindi में बताने जा रहे हैं
हज़रत अली रसूल अल्लाह के दामाद थे. उन्हें कई नामो से जाना जाता था- अमीरल मोमेनीन , वसी ए रसूल, हैदर कर्रार, अबुतुराब और न जाने आपको कितने लकब मिले थे. आइये इस आर्टिकल के ज़रिये से हज़रत अली के ज़रिये दिए गए बेहतरीन quotes (Hazrat Ali Quotes in Hindi) को पढ़ते है जो इंसान की ज़िन्दगी में बदलाव ला सकते है.
कुछ ऐसे खास शब्द है जिसे मैंने अपने पोस्ट में पेश किया है. तो आइये देखते है वो अनमोल शब्द क्या है-
1. “कम खाने में सेहत है, कम बोलने में समझदारी है और कम सोना इबादत है” -हज़रत अली
2. “जब मेरा जी चाहता है के मैं अपने रब से बात करूँ तो मैं नमाज़ पढ़ता हूँ”-हज़रत अली
3.”नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती हैं,क्योकि हवा जब फूलो से गुज़रती हैं,तो वो भी खुशबूदार हो जाती हैं”-हज़रत अली
4.”झूठ बोलकर जीतने से बेहतर है सच बोलकर हार जाओ”-हज़रत अली
5. “अपनी माँ से तेज़ आवाज में बात ना करे,जिसने आपको सिखाया कि कैसे बोलना है”-हज़रत अली
6. “जो इनसान सजदो मे रोता है। उसे तक़दीर पर रोना नहीं पड़ता”-हज़रत अली
7. “कभी किसी को दुःख मत दो , क्यूकि माफ़ी मांग लेने पर भी दिल में दर्द बाकि रहता है. जिस तरह दिवार में से कील निकालने पर सुराख बाकि रहता है”-हज़रत अली
8. “जो लोग सिर्फ तुम्हे काम के वक़्त याद करते हे उन लोगो के काम ज़रूर आओ क्यों के वो अंधेरो में रौशनी ढूँढ़ते हे और वो रौशनी तुम हो” हज़रत अली
9. “अगर किसी के बारे मे जानना चाहते हो तो पता करो के वह शख्स किसके साथ उठता बैठता है “-हज़रत अली
10. “अगर कोई शख्स अपनी भूख मिटाने के लिए रोटी चोरी करे, तो चोर के हाथ काटने के बजाए बादशाह के हाँथ काटे जाए”-हज़रत अली
11. “तुम अच्छा करो और ज़माना तुम्हे बुरा समझे यह तुम्हारे हक़ में बेहतर है. बजाए इसके की तुम बुरा करो और ज़माना तुम्हे अच्छा समझे”-हज़रत अली
12. “जिसकी अमीरी उसके लिबास में हो वो हमेशा फ़कीर रहेगा और जिसकी अमीरी उसके दिल में हो वो हमेशा सुखी रहेगा”-हज़रत अली
13. “अगर चाहते हो की तुम्हारी दुआए क़ुबूल हो जाए तो तुम दुआ मांगने से पहले दुरुद शरीफ या सलवात पढ़ा करे तो उन दुआओ पर अल्लाह कुबूलियत के दरवाज़े खोल देता है वो कभी रद नहीं होती” -हज़रत अली
14. “दौलत को क़दमों की ख़ाक बनाकर रखो क्यूकि जब ख़ाक सर पर लगती है तो वो कब्र कहलाती है”-हज़रत अली
15. “कभी तुम दुसरों के लिए दिल से दुवा मांग कर देखो तुम्हें अपने लिए मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी”-हज़रत अली
16. “ज्यादा बोलने से बचो,क्योंकि इससे गलत बात बोलने और लोगो के आप से बोर हो जाने का डर रहता है”-हज़रत अली
17. “बीमार के सामने अपने अच्छे स्वास्थ्य के बारे में बात न करें”-हज़रत अली
18. “आँखों के आंसू दिल की सख्ती की वजह से सूख जातें हैं,
और दिल बार बार गुनाह करने की वजह से सख्त हो जाता है”-हज़रत अली
19.”तुम शांत रहो क्यों की यह सबसे बड़ी प्रार्थना है”-हज़रत अली
20. 3 चीजों से बचो
1 बुराई
2 चुगली
3 हसद
21. 3 चीजों के लिए लड़ो
1 वतन
2 इज्ज़त
3 हक
22. 3 चीजों पे काबू रखो
1 जुबां
2 ग़ुस्सा
3 नफस
23. “सब्र से जीत तय हो जाती है”-हज़रत अली
24. “किसी की आँख तुम्हारी वजह से नम न हो,
क्योंकि तुम्हे उसके हर इक आंसू का क़र्ज़ चुकाना होगा”-हज़रत अली
25. “एक ज़माना ऐसा भी आएगा कि लोग अपने रब को भुल जाएंगे,
लिबास बहुत क़ीमती पहन कर बज़ार में अकड़ कर चलेंगे,
और इस बात से बेखबर होंगे के उसी बाज़ार में उन का कफन मौजूद है”-हज़रत अली
Hazrat Ali Quotes in Hindi Video
Hazrat Ali Quotes in Hindi को पढ़कर और उनको अपनी ज़िन्दगी में उतार के हम एक अच्छे और बेहतर इंसान बन सकते है. और दुनिया को और बेहतर बना सकते है.
Also Read:
- Darood Sharif in Hindi & English
- Roza Kholne ki Dua Hindi Mein
- Dua E Qunoot
- Safar ki Dua in Hindi
- Taraweeh ki Dua Hindi Mein
- Istekhara ki Dua in Hindi
मैं एक राइटर हूँ और मैं इस्लाम मज़हब से related ब्लॉग्स लिखना पसन्द करती हूँ । मैं regular इस्लामिक scholars की videos और हदीस पढ़ती रहती हूँ जिससे मेर इल्म में इज़ाफ़ा हो सके और मैं आपको इस्लामिक knowledge बहुत ही इजी तरीके से बता सकूं। मैं एक इस्लाम से रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल (@islamic_wisdom_hub) भी चलती हूँ.