Preparation Lab

Prepare for Jannah

Wazu se Pehle aur Baad ki Dua in Hindi

अस्सलाम अलैकुम , आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के ज़रिये Wazu se Pehle ki Dua aur Wazu ke baad ki dua बता रहे हैं। वज़ू एक धार्मिक शुद्धि प्रक्रिया है जो इस्लाम में अनिवार्य है और यह एक अरबी शब्द है । यह नमाज और क़ुरान पढ़ने से पहले किया जाता है। अगर अपने वज़ू सही से नहीं किया है तो आपकी नमाज़ क़ुबूल नई होगी। इसलिए वज़ू का सही होना बहुत ज़रूरी है। वजू करते समय शरीर के विशिष्ट अंगों को पानी से धोना और पाक़ करना चाहिए। Wazu se pehle aur baad ki dua करना भी बहुत ज़रूरी है।

Also Read: 99 Names of Allah in Hindi

Contents

Wazu se Pehle ki Dua in Hindi – वुजू शुरु करने से पहले की दुआ

Bismillah. “

(अल्लाह के नाम से शुरू करता हूं।)
(In the name of Allah.)

Wazu ke Baad ki Dua in Hindi – वज़ू के बाद की दुआ

वज़ू के बाद की 2 दुआ है आपको जो आसानी से याद हो जाए आप उसको पढ़ सकते हैं

Dua 1:

अश-हदू अन् ला इलाहा इल्लल्लाहु वहदहु ला शरीका लहु व’ अश-हदु अन्ना मुहम्मदन अबदुहु व रसूलुहु

वजू के बाद कि दुआ इंग्लिश में

Ash-hadhu an la ilaha illallahu wahadhu la sharika lahu wa’ Ash-hadhu anna Muhammadan abduhu wa rasuluhu

तर्जुमा :- मैं गवाही देता हूँँ कि अल्लाह के सिवा कोई खुदा (माबूद) नहीं, और वह अकेला है उसका कोई साथी नहीं है, और मैं गवाही देता हूँँ  कि मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) उनके बंदे और उनके रसूल (पैगंबर) है।

Dua 2:

अल्लाहुम्मज अलनी मिनत तव्वाबीन वज अलनी मीनल मुततातह्हिरिन

वजू के बाद कि दुआ इंग्लिश में

Allahummaj ‘alni minat-tawwabinawaj’alni minal-mutatahhirin.

तर्जुमा :- ऐ अल्लाह तू मुझे तौबा करने वालों और पाक लोगों में कर दे।

वजू के फ़रायज़ –

वजू के चार फ़रायज़ है, इसके बिना नमाज सही नहीं होती है और अल्लाह उस नमाज़ को क़ुबूल भी नई करता है :-

  • चेहरा को धोना
  • कोहनियों से नीचे दोनों हाथ को उँगलियों तक धोना
  • सर का मस्ह करना
  • दोनों पाउं को टखनों समेत धोना

तो मेरे प्यारे मुसलमान भाईयों और बहनों आज हमने सीखावज़ू से पहले और wazu karne ke baad ki dua कौनसी दुआ पढ़ी जाती है । आप हमारे Youtube Channel को भी सब्सक्राइब करिये जिससे की आप तक हम Latest Videos & Blogpost के ज़रिये आपकी ख़िदमत कर सकें

Also Read: 

Updated: नवम्बर 21, 2023 — 1:48 पूर्वाह्न

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Preparation Lab 2023 Preparation Lab